डाकघर समय से नहीं खुलने पर भड़के उपभोक्ता, लगाया आरोप
रहरा/मुबारिजपुर : ब्लाक गंगेश्बरी क्षेत्र के रहरा डाकघर के डाक घर समय से नहीं खलने पर उपभोक्ता भड़क गए जिससे ग्रामीणों में रोष फैल गया। आरोप लगाते हुए कहा कि आए दिन डाकघर के कर्मचारी सैकड़ों उपभोक्ताओ को परेशान करते है लोगों की समस्याओ का समाधान नहीं करते दिन प्रतिदिन समस्याएं बढ़ती जा रही हैं गुस्साए ग्रामीणों ने डाकघर के सामने विरोध प्रदर्शन किया । प्रदर्शन में शामिल राजवीर नौशाद समेत कई ग्रामीणों ने मांग की कि डाकघर को नियत समय पर खोला जाए, ताकि आम लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। मामले में डाकघर के पोस्टमास्टर ने स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि डाकघर के ताला खोलने वाले कर्मचारी का दुर्घटना होने के कारण देरी हुई। हालांकि, उन्होंने भविष्य में ऐसी स्थिति न दोहराए जाने का आश्वासन दिया। यह घटना ग्रामीण क्षेत्रों में सरकारी सेवाओं की उपलब्धता और समय की पाबंदी के मुद्दे को रेखांकित करती है, विशेषकर जब आधार लिंकिंग जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं की बात हो।
Tags
विविध समाचार