खमरा में कराया गया ब्राह्मीपान, तीन से चार हजार बच्चों ने सेवन किया बुद्धि बुटी, बच्चों को है लाभकारी

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

खमरा में कराया गया ब्राह्मीपान, तीन से चार हजार बच्चों ने सेवन किया बुद्धि बुटी, बच्चों को है लाभकारी

केएमबी श्रावण कामड़े 
 छिंदवाडा। जिले के बिछुआ विकास खंड के ग्राम पंचायत खमरा में प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी वषंत पंचमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में बसंत उत्सव मनाया गया जहां सप्ताहिक शिवपुराण कथा चल रही हैं वहीं इस बार 3फरवरी दिन सोमवार को बसंत पंचमी के पावन पर्व पर स्वर्गीय भागवत भूषण पं रामविशाल शुक्ल जी की स्मृति को जीवंत रख आचार्य पं वीरेंद्र शुक्ल जी के द्वारा शुभ मुहूर्त में सरस्वती कवच एवं ब्राह्मीपान कराया गया।
परीक्षा काल में ब्राह्मीपान होता है लाभकारी
परीक्षा काल में मध्यप्रदेश अपितू आस पास के प्रदेशों में होने वाला यह एकमात्र कार्यक्रम जो कि पूरे विधि-विधान से आचार्य द्वारा यहां पर सरस्वती कवच एवं ब्राह्मीपान सभी को कराया जाता है।जो कि परीक्षा काल में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष लाभ कारी होता है मान्यता है कि यहां से दिया जाने वाला बीज मंत्र पढ़ाई में कारगर सिद्ध होता है।
*ग्राम वासी इस पल का सालभर करते हैं इंतजार*
वैसे ग्राम में भागवत भूषण स्वर्गीय पं रामविशाल शुक्ल जी के द्वारा कई वर्षों से भागवत कथा श्रवण कराते थे उन्हीं के द्वारा 1997में ग्राम के लोगों के साथ मिलकर पढ़ने वाले बच्चों को लेकर कुछ करने की बात कही जहां से यह ब्राह्मीपान कार्यक्रम सन् 1999से प्रारंभ हुआ जो कुछ बच्चों से प्रारंभ होकर आज 4000 हजार551बच्चो ने सेवन किया यहां संख्या हर वर्ष बढ़ते क्रम में यहां लोग आते हैं और इसका लाभ लेते हैं आप को बता दें पूज्य गुरुदेव द्वारा ग्राम खमरा में पूर्व में 1008श्री सरस्वती महायज्ञ का आयोजन भी किया जा चुका है, ग्रामवासीयों को इस अवसर का साल भर बड़ी बे शब्री से इंतजार किया जाता है जैसे बसंत पंचमी आती पूरा गांव इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुट जाता है एवं बाहर से आने वाले यजमानों की बड़े ही प्यार से यजमानी करते हैं सभी के लिए समिति के द्वारा बहुत अच्छी व्यवस्था की जाती है।
विभिन्न चरणों में होता है कार्यक्रम
बंसत पंचमी के प्रातः 8बजे से मंत्रोच्चार के साथ पहले चरण के साथ यह कार्यक्रम प्रारंभ किया जाता जो पांच से आठ चरणों में यह कार्यक्रम संपन्न होता है कुछ एक मात्र शुल्क लेकर समिति द्वारा इच्छुक व्यक्ति को कूपन दिया जाता है जिसमें उनकी पूजन सामग्री एवं प्रसाद समिति कीओर से दिया जाता है बिना कूपन के प्रवेश निषेध रहता है।
ब्रहमीपान समिति क्षेत्र के ऐसे समस्त पालकों से अपील करता है कि वह अपने बच्चों को लेकर अवश्य ग्राम खमरा(बिछुआ) बसंत पंचमी पर पहुंचे एवं ब्राह्मीपान का लाभ प्राप्त करें। समिति के द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियो का हर वर्ग समस्त पार्टी के नेताओं का छायाचित्र भेंटकर सम्मानित किया जाता है। यहां कार्यक्रम समस्त ग्राम वासियों कि ओर से धर्ममय स्नेह के साथ मनाया जाता है।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال