बहराइच एसपी ने महाशिवरात्रि के दृष्टिगत सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा कर सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश
बहराइच।आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा नानपारा क्षेत्र के जंगलीनाथ मंदिर का दौरा किया गया। सर्वप्रथम एसपी द्वारा मन्दिर परिसर का भ्रमण कर वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण करते हुये सुरक्षा इंतजामों की विस्तृत समीक्षा की गयी व उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए, भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाए तथा श्रद्धालुओं की सुगम आवाजाही के लिए यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। साथ ही मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी बढ़ाने, महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी सुनिश्चित करने तथा संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बलों को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए।
Tags
विविध समाचार