जमीनी विवाद में जीवन धारा हॉस्पिटल और अदिति फार्मा के बीच जमकर हुई पत्थर बाजी
सुल्तानपुर। नगर कोतवाली अंतर्गत अमहट पर दो पक्षों में जमीनी विवाद को लेकर एक दूसरे के मकान पर पत्थर बाजी की गई। सूत्रों के अनुसार अमहट स्थित जीवन धारा हॉस्पिटल के मलिक व अदिति फार्मा के मालिक के बीच एक दूसरे पर जमकर पत्थर बाजी की गई। बताया जाता है कि दोनों में जमीनी विवाद है। विवादित जमीन पर दोनों लोग अपना-अपना कब्जा जमाना चाहते हैं। इसी को लेकर आज दोनों पक्षों में एक दूसरे में जमकर पत्थर बाजी की गई। जानकारी के अनुसार स्टे आदेश के बाद भी दोनों पक्षों द्वारा अवैध निर्माण कराया गया। दोनों पक्षों ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। दोनों पक्ष मामले को मैनेज करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे दोनों पक्षों द्वारा अपनाया जा रहा है। इस संदर्भ में जब उपजिलाधिकारी अधिकारी सदर विपिन द्विवेदी जी से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आने पर दोनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी, अगर जमीन विवादित हुई तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। उधर नगर कोतवाल नारद मुनि सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा मामला संज्ञान में आया है जांच की जा रही है। बता दे इसी दोनों संस्थान के बीच में एक और विवादित जमीन है जिसको लेकर तीनों पक्षों में नूराकुश्ती का खेल चल रही है। अगर प्रशासन में जल्द संज्ञान ना लिया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है।
Tags
अपराध समाचार