महाकुम्भ व श्री राम मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

महाकुम्भ व श्री राम मन्दिर जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु जिला प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाएं

सुलतानपुर। महाकुम्भ-2025 प्रयागराज में करोड़ों की संख्या में विभिन्न देशों व प्रदेशों से आकर श्रद्वालुओं द्वारा संगम पर स्नान किया जा रहा है। श्रद्धालु प्रयागराज से श्री राममन्दिर अयोध्या दर्शन हेतु भी जा रहे हैं। जनपद सुलतानपुर प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले मार्ग पर स्थित है, जिसके दृष्टिगत श्रद्धालुओं का आवागमन सुविधाजनक बनाए रखने हेतु विभिन्न व्यवस्थाएं जनपद सुलतानपुर प्रशासन तथा पुलिस द्वारा की गई हैं।
1. श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 09/02/2025 को 07 स्टैटिक मजिस्ट्रेट व 63 राजस्व कर्मियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई गई है।
2. आवागमन मार्गों पर यातायात सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए डायवर्जन प्लान बनाया गया है तथा उसके क्रियान्वयन हेतु 38 मजिस्ट्रेट, 174 पुलिस अधिकारी एवं 350 हेड कांन्सटेबल / कान्सटेबल / होमगार्ड पहले से ही तैनात है।
3. सुलतानपुर पुलिस द्वारा जनपद की सीमा पर 36 स्थलों पर पुलिस पिकेट्स लगाई गई है। जनपद के अन्दर यातायात व्यवस्था हेतु 09 प्रमुख चौराहों / तिराहों पर पिकेट्स तथा 06 क्विक रिस्पान्स टीम तैनात की गई हैं।
4. मार्गों पर यातायात की निगरानी व यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत एकीकृत पुलिस-प्रशासन कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है व 136 पेट्रोल पम्पों एवं 123 ढाबों/ होटलों पर सी०सी०टी०वी० को क्रियाशील कराया गया है।
5. मार्गों पर 03 फायर टेण्डर तैनात किए गए हैं।
6. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से यातायात प्रभावित न हो, इसके लिए 04 क्रेन तथा 15 मैकेनिकों की व्यवस्था विभिन्न स्थलों पर की गई हैं।
7. दुर्घटना में घायल ्यक्तियों के त्वरित उपचार हेतु 23 एम्बुलेन्स समस्त व्यवस्थाओं सहित प्रयागराज अयोध्या मार्ग पर तैनात की गई हैं।
৪. श्रद्धालुओं के विश्राम हेतु 67 होल्डिंग एरिया रहने, खाने, पेयजल व प्रसाधन की व्यवस्था के साथ स्थापित किए गए हैं, जिनमें अब तक लगभग 51,000 श्रद्वालुओं द्वारा विश्राम किया गया है।
9. मार्गों पर 136 पेट्रोल पम्पों एवं 123 ढाबों / होटलों पर महिला व पुलिस श्रद्वालुओं हेतु अलग-अलग स्वच्छ प्रसाधन की व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है।
10. श्रद्धालुओं को ले जाने वाली रेलवे ट्रेन सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर डायवर्जन किए जाने की स्थिति में यात्रियों को सड़क मार्ग से गंतव्य तक पहुंचाने हेतु 55 बसों को रिजर्व में रखा गया है तथा उनके ठहरने हेतु कुल 3000 की क्षमता के साथ दो होल्डिंग एरिया स्थापित किए गए है।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال