लखनऊ के काकोरी में रंजिश में युवक की गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या
केएमबी ब्यूरो उर्मिला सिंह
राजधानी लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव में यह घटना हुई। शुरुआती जांच में पुलिस पुरानी रंजिश को लेकर हत्या मान रही है। गोली लगने के बाद युवक को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह वारदात लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र के बेहटा गांव की है। घटना गुरुवार रात की बताई जा रही है, जब अंकित लोधी नाम का युवक एक दुकान पर खड़ा था, तभी कुछ बदमाशों ने आकर उसे गोली मार दी और मौके से फरार हो गए। गोली लगने के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। युवक को घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
Tags
अपराध समाचार