अवैध खनन करते जेसीबी और ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त, खनन माफियाओं में मचा हड़कंप
सुल्तानपुर। जिले में अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त कर ली, जबकि तीन ट्रैक्टर ट्रॉली मौके से फरार हो गईं।जिलाधिकारी कुमार हर्ष के आदेश और एडीएम (वि.) गौरव शुक्ला के निर्देश पर खनन इंस्पेक्टर सिद्धार्थ शंकर पांडेय ने यह कार्रवाई की।गोसाईगंज थाना क्षेत्र के बलरामऊ गांव में खनन विभाग की टीम ने अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया, जबकि तीन ट्रैक्टर ट्रॉली फरार हो गईं।प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। मामले की जांच-पड़ताल जारी है और प्रशासन ने अवैध खनन पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है।
Tags
अपराध समाचार