त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन में निर्वाचित ग्राम प्रधानों की विकास खंडवार सूची
सुल्तानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन माह फरवरी 2025 की मतगणना 21 फरवरी को संबंधित विकास खण्डो पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना के पश्चात निर्वाचित उम्मीदवारों का विकास खंडवार विवरण इस प्रकार है। विकासखंड जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत राजापुर से प्रधान पद के लिए अमरजीत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात नगर से नीलम निर्वाचित घोषित हुई है। विकासखंड कादीपुर कमरावा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर ललित मिश्रा व त्रिलोकपुर नवादा से प्रधान पद के लिए लीलावती निर्वाचित हुई है। विकासखंड लंभुआ के मामपुर से ग्राम प्रधान जयकेश और ढेलह से ग्राम प्रधान पूनम देवी निर्वाचित घोषित हुई है। विकासखंड दुबेपुर की ग्राम पंचायत करौदिया देहात से इसरार हुसैन प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार विकासखंड पी पी कमैचा जाए कि ग्राम पंचायत गौर से ग्राम प्रधान उमा प्रधान पद के लिए घोषित हुई है निर्वाचित हुई है।
सुल्तानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत के उप निर्वाचन माह फरवरी 2025 की मतगणना 21 फरवरी को संबंधित विकास खण्डो पर सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मतगणना के पश्चात निर्वाचित उम्मीदवारों का विकास खंडवार विवरण इस प्रकार है। विकासखंड जयसिंहपुर के ग्राम पंचायत राजापुर से प्रधान पद के लिए अमरजीत तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य हयात नगर से नीलम निर्वाचित घोषित हुई है। विकासखंड कादीपुर कमरावा ग्राम पंचायत से प्रधान पद पर ललित मिश्रा व त्रिलोकपुर नवादा से प्रधान पद के लिए लीलावती निर्वाचित हुई है। विकासखंड लंभुआ के मामपुर से ग्राम प्रधान जयकेश और ढेलह से ग्राम प्रधान पूनम देवी निर्वाचित घोषित हुई है। विकासखंड दुबेपुर की ग्राम पंचायत करौदिया देहात से इसरार हुसैन प्रधान पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए हैं। इसी प्रकार विकासखंड पी पी कमैचा जाए कि ग्राम पंचायत गौर से ग्राम प्रधान उमा प्रधान पद के लिए घोषित हुई है निर्वाचित हुई है।
Tags
चुनाव समाचार