डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की एलएलबी की परीक्षाएं स्थगित
अयोध्या। प्रयागराज महाकुंभ से रोजाना कई लाख श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं। इससे अयोध्या में जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले दिनों भारी भीड़ की वजह से छोटे बच्चों का स्कूल बंद करना पड़ा था, अब अवध विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षा को स्थगित करनी पड़ी है। अयोध्या में भारी भीड़ का असर विद्यार्थियों को भी भारी पड़ रहा है।जिला प्रशासन का अनुरोध
15 फरवरी से अवध विश्वविद्यालय में एलएलबी सेमेस्टर की परीक्षा होने वाली थी। अयोध्या में भारी भीड़ को देखते हुए अवध विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से एलएलबी की इस परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के बाद भारी संख्या में श्रद्धालु राम नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं। बढ़ती श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए अयोध्या जिला प्रशासन ने अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रतिभा गोयल से परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया था। इसके बाद अब अवध विश्वविद्यालय में 15 फरवरी से होने वाले एलएलबी सेमेस्टर की परीक्षा टाल दी गई है।
Tags
शिक्षा समाचार