गौशाला मे समस्याओं को लेकर संघ अध्यक्ष ने विकास खंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन बाजार शुक्ल
केएमबी खुर्शीद अहमद
बाजार शुक्ल/अमेठी। विकासखंड परिसर में अस्थाई गो आश्रय स्थल संघ के अध्यक्ष ग्राम प्रधान जय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम प्रधानों ने खंड विकास अधिकारी अंजली सरोज को गौशाला में आ रही समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। गौशाला संचालन में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि अस्थाई गौशाला में बंधे जानवरों के चारा पानी के वहन में लगने वाले खर्च का लाखों रुपए बकाया पड़ा हुआ है । तीन माह बीत जाने के बाद भी गौशालाओं में चारा पानी के पैसा ना आने के कारण ग्राम प्रधान अपने पास से धनराशि खर्च करके जैसे तैसे जानवरों का पेट भर रहे हैं । संघ के अध्यक्ष ने बताया कि नवंबर ,दिसंबर ,जनवरी तीन माह से चारा भूसा के लिए धनराशि नही मिली। उक्त तीन महीना की बकाया धनराशि दस दिन के अंदर उपलब्ध नहीं कराई जाने की स्थिति में एक मार्च को प्रधान गण गौशाला की चाभी खंड विकास अधिकारी को सौंप देंगे। और गौशाला संचालन में किसी प्रकार का सहयोग देने में असमर्थता जताई है । शुकुल बाजार में विकासखंड के अंतर्गत माझगांव, शिवली, पाली, किशनी, सेवरा, खेममऊ, मवैया रहमतगढ,अहमदपुर ,जलाली बलापुर, बाहरपुर ,महोना पश्चिम ,इंदरिया व सत्थिन समेत तेरह अस्थाई गौशालाओं को संचालित किया जा रहा हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी अंजलि सरोज ने बताया कि पैसे की डिमांड बनाकर जिले पर भेज दी गई है जल्द ही पैसा आ जाएगा।
Tags
विविध समाचार