बहुचर्चित चौक घंटाघर ज्वेलरी डकैती कांड के फरार अभियुक्तों को सीजेएम ने किया तलब
सुलतानपुर। बहुचर्चित आभूषण डकैतीकांड में फरार चल रहे आरोपी अरबाज व फुरकान को जरिये वीडियो कांफ्रेंसिंग सेंट्रल जेल लाजपोर-गुजरात से वारंट-बी पर तलब किया गया। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नवनीत सिंह की अदालत ने डकैती कांड में दोनों आरोपियो का रिमांड स्वीकृत किया। करीब छह माह से दोनों आरोपी यूपी पुलिस को चकमा देते रहे। कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अति व्यस्ततम इलाके के चौक-ठठेरी बाजार के स्वर्ण व्यवसायी भरत जी सोनी के ज्वैलरी शाप से दिनदहाड़े असलहे के दम पर हुई थी करोड़ो के सोने-चांदी की डकैती। बीते 28 अगस्त को एसपी सोमेन वर्मा के कार्यकाल में बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था। प्रकरण में आरोपी सचिन सिंह, त्रिभुवन कोरी, पुष्पेंद्र सिंह, विपिन सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद यादव, दुर्गेश प्रताप सिंह, विवेक सिंह, अंकित यादव, अजय यादव को जेल भेजने की कार्यवाही पूरी कर पुलिस उनके खिलाफ अदालत भेज चुकी है चार्जशीट। वहीं पुलिस जौनपुर जिले के रहने वाले आरोपी मंगेश यादव व सह आरोपी अनुज प्रताप सिंह का एनकाउंटर कर चुकी है।
अमेठी जनपद के मोहनगंज थाना क्षेत्र निवासी फुरकान उर्फ गुज्जर व अरबाज लगातार फरार चल रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक इन आरोपियों ने वर्ष-2023 में गुजरात में भी एक डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। यूपी पुलिस को इन आरोपियों को पकड़ने में नाकाम रही।मिली जानकारी के मुताबिक दोनों आरोपी यूपी से भागकर गुजरात में लेते रहे संरक्षण और बीते 28 जनवरी को पुलिस को चकमा देकर सूरत-गुजरात कोर्ट में समर्पण कर दिया। दोनों आरोपी सरेंडर करने के बाद सेंट्रल जेल लाजपुर गुजरात में है निरुद्ध। दोनों आरोपियों के जेल में निरुद्ध होने की सूचना पाकर नगर कोतवाल ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर दोनों आरोपियों को जरिये वारंट-बी तलब करने के लिए की थी मांग। विवेचक की मांग पर दोनों आरोपियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वारंट-बी पर सीजेएम कोर्ट ने तलब करने का आदेश दिया है। दोनों आरोपियों की रिमांड डकैती कांड में कोर्ट ने स्वीकर कर ली है।
Tags
अपराध समाचार