संजीवनी नर्सिंग होम का "आयुष्मान भारत योजना" का लाइसेंस निरस्त कर एफआईआर दर्ज करने की मांग
केएमबी ब्यूरो प्रतापगढ़। जिले के संजीवनी नर्सिंग होम पलटन बाजार प्रतापगढ़ द्वारा मरीजों को इलाज हेतु दिए गए आयुष्मान कार्ड धारकों का लाइसेंस निरस्त कर अभियोग पंजीकृत करने का मांग की गई है। पूरा मामला संजीवनी नर्सिंग होम से जुड़ा हुआ है जहां के डॉक्टर एसएस गुप्ता पीड़ित रवि कुमार द्विवेदी के पिता का इलाज करने की बजाय अत्यधिक खर्च और मौत का भय दिखाकर अवैध धन वसूली कर रहे हैं जो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशा के विरुद्ध है। पीड़ित का कहना है कि आयुष्मान योजना के तहत इलाज ₹500000 तक मुफ्त में किया जाता है। इस संबंध में डॉक्टर गुप्ता ने पीड़ित से कहा कि आप आयुष्मान कार्ड धारक हो और आप अपने पिता के ऑपरेशन के दौरान दूसरे डॉक्टर को बुलाने पर और रुपया नहीं दे पाओगे। ऐसी स्थिति में ऑपरेशन के दौरान आपके पिता की मृत्यु भी हो सकती है। दूसरी बात यह है कि आयुष्मान कार्ड धारक का इलाज करने से मुझे सरकार से रुपया जल्दी नहीं मिलता है। इस अस्पताल में आयुष्मान कार्ड धारक का पूरी तरह निशुल्क ऑपरेशन नहीं हो पाएगा। पीड़ित का कहना है कि डॉक्टर गुप्ता मरीजों से अनुचित लाभ लेने का दबाव बनाते रहते हैं। ऐसी स्थिति में डॉ एसएस गुप्ता के विरुद्ध प्रथम सूचना दर्ज कराकर अस्पताल को दिए गए मरीजों के इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड धारकों का लाइसेंस निरस्त कर आवश्यक विधि कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ताकि आयुष्मान कार्ड धारकों के साथ इस तरीके का व्यवहार करने का भविष्य में कोई अस्पताल दुस्साहस न कर सके।
प्रकरण के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत लाभार्थी का इलाज न करने के संबंध में डॉ एसएस गुप्ता संजीवनी नर्सिंग होम पलटन बाजार प्रतापगढ़ को नोटिस जारी कर 20 फरवरी 2025 को अपराहन 2:00 तक जांच अधिकारी/नोडल अधिकारी (आयुष्मान भारत योजना) के समक्ष प्रस्तुत होकर साक्ष्य सहित पक्ष प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।
Tags
अपराध समाचार