लखनऊ में मामूली कहासुनी में पत्नी ने पति को मारा चाकू, अधिक खून बहने से तोड़ा दम
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र में पत्नी ने चाकू मारकर पति की हत्या कर दी। पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद महिला ने चाकू से हमला कर दिया। चाकू युवक के सीने में लगा। परिजनों ने आनन फानन में अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।इंदिरानगर बी ब्लॉक निवासी शावेज (42) प्रॉपर्टी का काम करते थे। शुक्रवार रात करीब 9 बजे घर पहुंचे। इस दौरान पत्नी रजिया से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। तभी गुस्से में पत्नी ने घर में रखे चाकू से हमला कर दिया। जो उनके सीने में जाकर लग गया। खून बहता देख घर में चीख पुकार मच गई। परिजनों ने लोहिया अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि रोजाना शराब पीकर मारपीट करते थे। शुक्रवार रात भी नशे में घर आकर मारपीट कर रहे थे। इस दौरान हाथ में चाकू था जो खुद के बचाव में लग गया।
Tags
अपराध समाचार