मेधावी छात्र रामगोपाल ने जेईई मेंस की परीक्षा में सर्वाधिक अंक पाकर जिले का नाम किया रोशन
सुल्तानपुर। तहसील बल्दीराय के स्थानीय कस्बे के निवासी अरविंद कुमार अग्रहरी के पुत्र रामगोपाल ने जेईई मेंस परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करते हुए अपनी प्रतिभा का परचम बुंलद कर जिले का नाम रोशन किया है। रामगोपाल ने कस्बे में ही स्थित विद्या देवी इंटर कॉलेज से प्रारंभिक शिक्षा शुरू की। इसके बाद डी ए वी स्कूल यूनिवर्सिटी कुमारगंज अयोध्या स्कूल में अपना दाखिला करवाया। इसके बाद आवास पर ही ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखी। 2025 में सेंशन 1 की जेईई मेंस परीक्षा में मेधावी छात्र रामगोपाल ने 97.5 अंक प्राप्त करते हुए अपने परिवार व क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया है। रामगोपाल के पिता अरविंद कुमार अग्रहरि बाहर रहते हुए प्राइवेट जॉव करते हैं माता ललिता देवी एक कुशल ग्रहणी है इस सफलता पर मां ललिता देवी ने अपने बेटे का मुंह मीठा करवाते हुए खुशी जाहिर की। कस्बे के आरपी सिंह केपी सिंह ऋषभ सिंह कृष्ण कुमार अग्रहरी अनुज अग्रहरि विनय अग्रहरि विनोद अग्रहरि शिबू जायसवाल निषान्त अग्रहरि अग्रदीप अग्रहरी रंगेश अग्रहरि अभिषेक अग्रहरी आदि दर्जनों लोगों ने मेधावी छात्र रामगोपाल को ढेर सारी बधाइयां दी है।
Tags
शिक्षा समाचार