फोटो में दिख रहा किशोर अंश दुबे बीती रात से लापता, गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
सुल्तानपुर। लापता किशोरी माही को रैन बसेरे में छोड़ने गया किशोर भी हुआ लापता। नगर कोतवाली क्षेत्र के गनपत सहाय विद्यालय के निकट बीती रात लगभग 9:00 बजे हुई घटना। लापता किशोर की पहचान अंश दुबे उम्र 15 वर्ष निवासी विनोबापुरी के रूप में। महर्षि विद्या मंदिर में पढ़ रहे बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस। सीओ सिटी प्रशांत सिंह बोले, गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज करते हुए किशोर की चल रही तलाश।
Tags
विविध समाचार