मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी की गुंडई: वायरल वीडियो में बूथ एजेंट को धमकाते नजर आ रहे अजीत प्रसाद
अयोध्या। मिल्कीपुर उपचुनाव के मतदान के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीत प्रसाद भाजपा के बूथ एजेंट को धमकाते नजर आ रहे हैं। अजीत प्रसाद यह भी आरोप लगा रहे हैं कि बाहर के लोगों से फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। फर्जी वोटिंग की शिकायत पर ही अजीत प्रसाद बूथ पर मतदान का मुआयना करने आए थे। बता दें कि मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा की लड़ाई बन चुका है। एक तरफ जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चुनाव को जीतने के लिए भाजपा पर बार-बार किसी न किसी तरह का आरोप लगा रहे हैं तो वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव के चुनाव प्रचार की कमान खुद सीएम योगी ने संभाली। इस चुनाव को जीतने के लिए पिछले दिनों सीएम योगी ने आधा दर्जन बार मिल्कीपुर का दौरा कर जनसभाओं को संबोधित किया।