सड़क दुर्घटना में एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत, गंभीर रूप से घायल दूसरा युवक भेजा गया ट्रामा सेंटर
सुल्तानपुर- तेज रफ्तार का कहर,बाइक दुर्घटना में युवक की मौत। जिले में हलियापुर-कुड़वार मार्ग पर बल्दीराय थाना क्षेत्र के बरासिन में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में बदलू का पुरवा केवटली निवासी रामजी पुत्र लक्ष्मण की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल युवक को जिला मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर भेजा गया जहां हालत नाजुक देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कुड़वार प्रभारी निरीक्षक चंद्रभान वर्मा ने बताया कि घायल को अस्पताल भेजा गया है और मामले की जांच जारी है।
Tags
विविध समाचार