गांव की रक्षक मां काली चौरा पर हुआ सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

गांव की रक्षक मां काली चौरा पर हुआ सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन
जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के अखण्ड नगर विकास खण्ड के जय ज्ञान नगर उनुरखा ग्राम सभा में गांव की रक्षक मां काली देव स्थान पर सुंदर काण्ड पाठ और प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया।वृहस्पतिवार को शाम 5 बजे सुंदर काण्ड पाठ का शुभारंभ हुआ जो लगभग 8 बजे आरती के बाद समापन किया गया जहां मां अम्बे गौरी की आरती भी की गई तत्पश्चात गांव की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन गया गया।इसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया।इस मौके पर जय ज्ञान नगर उनुरखा गांव निवासी ज्ञानचन्द्र तिवारी कहते हैं कि हमारे गांव की रक्षक मां काली का देव स्थान प्राचीन समय से आस्था का केंद्र बना है
नवरात्रि पर्व में पूरा गांव मां काली के चौरा पर दर्शन पूजन करता है उन्होंने कहा कि मां काली की कृपा हमारे गांव पर हमेशा बनी रहती है। इस मौके पर बम बम बाबा ने कहा कि मां काली का देव स्थान प्राचीन समय से गांव में मां काली की पूजा की जाती है।इस मौके पर कोटेदार श्याम नारायण तिवारी ने सभी भक्तों का अभिवादन और धन्यवाद किया। इस मौके पर मां काली देव स्थान पर पूर्व प्रधान उनुरखा लल्लन तिवारी,सत्यनारायण तिवारी,बी डी सी उनुरखा संतोष तिवारी(बब्लू तिवारी),प्रबंधक पंडित बद्री नारायण आई टी आई उनुरखा संतोष तिवारी, शिक्षक अमरीश पाण्डेय,अवनीश पाण्डेय,शिक्षक हौसला प्रसाद तिवारी,वीरेंद्र प्रसाद तिवारी,नरेंद्र तिवारी(कल्लू),विजय नारायण तिवारी,हरिश्चंद्र तिवारी,बीरेंद्र तिवारी,गिरीश तिवारी,पवन तिवारी,रोहित रंजन तिवारी(लल्ला),संचालक जय ज्ञान एग्री जंक्शन प्रेमचंद्र तिवारी,पवन तिवारी,नवीन तिवारी,अभिषेक तिवारी,राहुल तिवारी,चिराग तिवारी,सताई धुरिया,अनूप तिवारी,रत्नेश शर्मा,रामचेत मौर्या,राजेश शर्मा,अनुभव तिवारी, उत्तम तिवारी,योगेश शर्मा, राहुल शर्मा,हर्षित शर्मा,रामप्रताप तिवारी,वैभव पाण्डेय,अर्पित तिवारी इस मौके पर गांव के सैकड़ों से अधिक भक्त गण एवं सहयोगी गण मौजूद रहे।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال