विधायक प्रकाश द्विवेदी के प्रयास से बांदा बाईपास के चौड़ीकरण के साथ विकसित होंगे बाईपास के पांचो चौराहे
बांदा। सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी के अथक प्रयासों से बांदा बाईपास के चैडीकरीण के साथ-साथ विकसित होगे बांदा बाईपास के पाॅचों चैराहे, चैराहों के निर्माण एवं विकास हेतु शासन द्वारा स्वीकृत की गयी 1289.35 लाख की धनराशि, जिसके सापेक्ष 644.57 लाख की धनराशि की गयी अवमुक्त।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी द्वारा मा0 मंत्री जी लोक निर्माण विभाग, उ0प्र0 सरकार को अपने पत्रांक एम0एल0ए0/79 दिनांक 22.06.2024 के माध्यम से पत्र प्रेषित कर बांदा बाईपास स्थित अतर्रा रोड एवं बाईपास चैराहे, मवई चैराहे, महाराजा खेत सिंह खंगार चैराहे, नरैनी रोड एवं बांदा बाईपास तिराहे तथा महोखर बाईपास चैराहे के चैडीकरण सुन्दरीकण एवं अन्य सुरक्षात्मक कार्य तथा इन सभी चैराहों के विकास हेतु अनुरोध किया गया था जिसके सापेक्ष शासन द्वारा दिनांक 31.01.2025 को ब्लैक स्पाट का सुधार तथा विभिन्न मार्गो पर सुरक्षा सम्बन्धी कार्य योजनान्तर्गत इन सभी चैराहों का चैडीकरण, स्लिप रोड रोटरी निर्माण एवं रोड सेप्टी के कार्यो की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृत करते हुये 1289.35 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है तथा इसके सापेक्ष 644.57 लाख की धनराशि लोक निर्माण विभाग को अवमुक्त भी कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत अतर्रा रोड एवं बाईपास चैराहे हेतु 298.11 लाख, मवई चैराहे हेतु 280.08 लाख, महराजा खेंत सिंह खंगार चैराहे हेतु 282.93 लाख, बांदा नरैनी मार्ग बाईपास तिराहे हेतु 145.72 लाख एवं बांदा बाईपास महोखर चैराहे हेतु 282.51 लाख की धनराशि स्वीकृत की गयी है। स्वीकृत योजना के अन्तर्गत चैराहों के चारो तरफ लगभग 100 मीटर तक का चैडीकरण, स्लिप रोड रोटरी निर्माण, सडक सुरक्षात्मक कार्य जैसे कि चारो तरफ आइलैंड का निर्माण एवं चैराहों का सुंदरीकरण व सुदृणीकरण आदि का कार्य कराया जायेगा। इन सभी कार्यो के साथ-साथ इन सभी चैराहों को कैस्टआई, थरमोप्लास्ट, रेडियम पट्टी एवं दिशा निर्देश बोर्डो से सुसज्जित किया जायेगा। मा0 सदर विधायक जी द्वारा बताया गया कि इन सभी चैराहों के विकसित होने से यहाॅ पर होने वाले मार्ग दुर्घटनाओं से आम जनमानस को निजात मिल सकेगी तथा इन भव्य चैराहों के निर्माण से बांदा बाईपास भी महानगरों की तर्ज पर विकसित होगा। मा0 सदर विधायक जी द्वारा इन सभी चैराहों की स्वीकृति हेतु प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मा0 श्री योगी आदित्य नाथ जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
Tags
विविध समाचार