संत शिरोमणि रविदास जयंती पर अंबेडकर नवयुवक दल ने निकाली विशाल बाइक रैली शोभायात्रा
केएमबी कुंदन पटेल
प्रतापगढ़। अम्बेडकर नवयुवक दल के तत्वावधान में माननीय सूर्यप्रकाश बौद्ध (जिलाध्यक्ष-अम्बेडकर के नवयुवक दल यूनिट प्रतापगढ़) के नेतृत्व में वैचारिक आंदोलन के प्रणेता, अंधविश्वास व पाखंड के धुर विरोधी संतो में शिरोमणि गुरु रविदास जी की 648वीं जयंती के अवसर पर विशाल बाइक रैली शोभायात्रा कार्यक्रम किया गया बाइक रैली सुगतानंद वुद्ध विहार चिलबिला से चौक घंटाघर होते हुए डॉ अम्बेडकर चौराहा प्रतापगढ़ पहुँचे मुख्य अतिथि माननीय सुरेन्द्र प्रताप एडवोकेट बौद्धाचार्य (प्रदेश संयोजक/अध्यक्ष-अम्बेडकर नवयुवक दल उत्तर प्रदेश) के पदाधिकारी संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किए और कहा भारत के समस्त नागरिक को सन्त रविदास जी के विचारों पर चलना चाहिए मन चंगा तो कठौती में गंगा इस बात को समाज मानता तो महाकुम्भ में लोग बेमौत नही मारे जाते,जाति जाति में जाति है जो केतन के पात रैदास मानुष न जुड़ सके जब तक जाति न जात जैसे अमर सन्देश देकर मानवतावादी समाज की स्थापना की इस मौके पर कामता प्रसाद बौद्ध (जिला प्रभारी) सुरेश चन्द्र राव (जिला कोषाध्यक्ष) रामकरन बौद्ध (सेक्टर अध्यक्ष) सजनलाल बौद्ध (सेक्टर अध्यक्ष) शोभा बौद्ध लवकुश बौद्ध (सेक्टर अध्यक्ष) रीतिक बौद्ध (सेक्टर अध्यक्ष) अजय बौद्ध अमन बबौद्ध अतुल बौद्ध (सेक्टर अध्यक्ष) सहित भारी संख्या में सन्त रविदास जी जयंती में तमाम लोग उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार