उदित राज के बिगड़े बोल, भड़कीं मायावती, आकाश आनंद ने दिया करारा जवाब
लखनऊ। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद उदित राज ने बसपा प्रमुख मायावती पर विवादित बयान दिया है। लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए उदित राज ने बसपा प्रमुख पर जमकर निशाना साधा और कहा कि 'मायावती का गला घोंटने का समय आ गया है'। मायावती के भतीजे और बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनन्द अपनी बुआ मायावती के खिलाफ़ कांग्रेस नेता उदित राज की विवादित टिप्पणी से नाराज़ हैं। आकाश आनन्द ने यूपी पुलिस से 24 घंटे के अंदर उदित राज को गिरफ्तार करने की अपील की है। आकाश आनन्द ने एक्स हैंडल पर लिखा है कि "अपने स्वार्थ में मान्यवर साहेब के मिशन को भूलकर ये चमचा आज देश के करोड़ो दलित, शोषित,वंचित गरीबों को राजनीतिक ताकि के साथ सामाजिक और आर्थिक मुक्ति दिलाने वाली मायावती को 'गला घोंटना की धमकी दे रहा है। आकाश आनन्द ने कहा कि मैं यूपी पुलिस से साफ कहना चाहता हूं कि 24 घंटे में इन अपराधियों को गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा दिलाएं, नहीं तो देश का बहुजन युवा चुप बैठने वाला नहीं है। "इनको सबक सिखाना मुझे अच्छे से आता है।" आकाश ने पुलिस को उदित राज के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
Tags
विविध समाचार