लखनऊ पुलिस के हत्थे चढ़ी बुर्के वाली महिला चोर, CCTV एवं सर्विलांस की मदद से पुलिस को मिली सफलता
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौक थाना क्षेत्र की पुलिस ने ज्वेलर्स की दुकान से सोने के जेवर चोरी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। यह महिला गोरखपुर निवासी है और उसने दुकान से सोने के जेवर चुराए थे। आरोपी महिला को पुलिस ने गोरखपुर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के बाद चोरी किए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं। महिला ने जेवरों को लखनऊ में ही अपने रिश्तेदार के घर में छिपा रखे थे। डीसीपी पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस घटना का खुलासा किया।घटना बीते रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब महिला कृष्णा रस्तोगी ज्वेलरी की दुकान पर आई। दुकान पर अन्य कस्टमर भी थे और महिला ने रिंग दिखाने के बहाने दुकान के कर्मचारी को अपनी बातों में उलझा लिया। कर्मचारी जब जेवर दिखा रहा था, तो महिला ने एक ज्वेलरी बॉक्स चुराया और कुछ पसंद न आने की बात कहकर दुकान से निकल गई। बाद में जब कर्मचारी ने बॉक्स का मिलान किया, तो उसे यह महसूस हुआ कि एक बॉक्स गायब है, जिसमें 700 ग्राम सोने के जेवर थे।
इसके बाद पीड़ित ने अज्ञात महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया और पुलिस ने घटना की जांच शुरू की। पुलिस ने 100 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से महिला की पहचान की और मंगलवार शाम को उसे गोरखपुर के राजघाट क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी अफसरी ने पूछताछ में बताया कि चोरी किए गए जेवर उसने लखनऊ के सराय आगामीर चौक स्थित अपने परिचित के घर पर रखे थे। पुलिस ने महिला की निशानदेही पर 629.6 ग्राम सोने के जेवर बरामद किए, जिनकी कीमत करीब 70 लाख रुपये थी।
Tags
अपराध समाचार