पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की CDO की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित
सुलतानपुर 13 फरवरी। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में सर्वप्रथम उपस्थित सभी वेण्डर फर्मों की अलग-अलग समीक्षा की गयी। पूर्व में निर्गत आदेश के क्रम में प्रत्येक वेण्डर फर्म को 10 उपभोक्ताओं के पंजीकरण कार्य की समीक्षा की गयी।
तदोपरान्त प्रत्येक वेण्डर फर्म को आवंटित न्यूनतम 01 सोलर प्लांट की स्थापना प्रतिदिन किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा में पाया गया कि प्रत्येक वेण्डर फर्म द्वारा पर्याप्त ध्यान नहीं देने के कारण प्रतिदिन लगभग 04 प्लांट की ही स्थापना पूर्ण हो रही है। उक्त योजना के अन्तर्गत बिजली विभाग तथा बैंक विभाग से अपेक्षा की गयी है कि त्वरित गति से उपभोक्ताओं का प्लांट स्थापना में अपना पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करायें, जिससे मा0 प्रधानमंत्री जी भारत सरकार तथा मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत जनपद में अधिक से अधिक सोलर प्लांट स्थापित हो सके।
बैठक में बिजली विभाग की ओर से नोडल अधिशाषी अभियन्ता, बिजली विभाग से मीटर अनुभाग, बैंक विभाग से जनपद के लीड बैंक प्रबंधक द्वारा प्लांट स्थापना कार्य पूर्ण मनोयोग से पूर्ण किये जाने की अपेक्षा की गयी है। उक्त बैठक में सभी वेण्डर फर्म को निर्देशित किया गया कि प्रतिदिन की रिपोर्ट सायंकाल परियोजना अधिकारी यूपीनेडा सुलतानपुर को उपलब्ध कराते रहे। इसमें कोई भी लापरवाही न बरती जाय।
इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबन्धक, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग/नोडल अधिकारी, विद्युत मीटर अनुभाग अधिशाषी अभियन्ता के साथ-साथ जनपद के बैंकों के जिला कोआर्डिनेटर प्रबन्धक, बैंक ऑफ बड़ौदा से नोडल प्रबन्धक पी0एम सूर्य घर के साथ-साथ जनपद के सभी 13 वेण्डर फर्म के प्रतिनिधि एवं यूपीनेडा कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
Tags
विविध समाचार