डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो को महाकुंभ पर अनर्गल प्रलाप बंद करने की दी सलाह लखनऊ। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव को महाकुंभ पर अनर्गल प्रलाप बंद करने की सलाह दी है। केशव प्रसाद ने एक्स पर लिखा कि संपूर्ण देश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने आ रहे हैं। सरकार और भाजपा कार्यकर्ता सेवा ही संगठन के संकल्प के साथ दिन रात श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे हैं। ऐसे में आपकी राजनीति आस्था और व्यवस्थाओं को नीचा दिखाने तक ही सीमित रह गई है। कुंभ भारतीय संस्कृति का गौरव है और इस पर सवाल उठाकर आप अपनी संकीर्ण सोच ही दर्शा रहे हैं!
Tags
विविध समाचार