DM अयोध्या ने अयोध्या धाम क्षेत्र के कक्षा 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूलों को किया बन्द
अयोध्या। महाकुंभ मेला में माघी पूर्णिमा संगम स्नान के उपरांत लाखों श्रद्धालुओं द्वारा रामनगरी अयोध्या के पवित्र सरयू नदी में स्नान कर विभिन्न मठ मंदिरों के दर्शन पूजन किया जाएगा जिसके कारण अयोध्या के अयोध्या धाम परिक्षेत्र में बड़ी संख्या में श्रद्धालु आएंगे। अयोध्या धाम में श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में आने की वजह से 14 फरवरी तक अयोध्या धाम के कक्षा 12 तक के सभी बोर्ड के स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है। अयोध्या में आ रही भारी भीड़ को लेकर जिला प्रशासन ने निर्णय लिया।,अयोध्या धाम के छात्र अत्यधिक भीड़भाड़ एवं जाम की स्थिति होने के कारण स्कूल नहीं जा पा रहे थे मालूम हो कि महाकुंभ 2025 के दृष्टिगत संगम स्नान आदि करके प्रयागराज से भारी संख्या मे श्रद्धालु अयोध्या धाम दर्शन के लिए आ रहे हैं।
Tags
शिक्षा समाचार