महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत DM-SP ने श्री तपेश्वर नाथ धाम का किया स्थलीय निरीक्षण
अमेठी। आगामी महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने आज संयुक्त रूप से पीढ़ी स्थित श्री तपेश्वर नाथ धाम मंदिर का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा दिया एवं संबंधित अधिकारियों तथा मंदिर कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीसीटीवी कैमरे, प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था, पार्किंग, पीने हेतु पानी, शौचालय, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंदिर कमेटी के सदस्यों से महाशिवरात्रि पर्व के दृष्टिगत श्री तपेश्वर नाथ धाम मंदिर में लगने वाले मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की अनुमानित संख्या के बारे में जानकारी तथा उसी के अनुसार समस्त व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्व में ही सुनिश्चित कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि मेले के दौरान पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी तिलोई अमित सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी तिलोई, डीपीआरओ मनोज त्यागी, मंदिर कमेटी के सदस्यगण सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags
विविध समाचार