Gold-Silver Price: महंगा हुआ सोना, चांदी में भी 1437 रुपये की उछाल
इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (India Bullion And Jewellers Association) के मुताबिक, बुधवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 84845 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो आज (गुरुवार) सुबह महंगा होकर 85744 रुपये पहुंच गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी की कीमत में उछाल आया है। भारतीय सर्राफा बाजार में आज, 13 फरवरी, 2025 की सुबह सोना और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है। सोना अब 85 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है तो वहीं, चांदी का भाव 95 हजार रुपये प्रति किलो ज्यादा है। राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 85744 रुपये है जबकि 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 95626 रुपये है।
Tags
व्यापार समाचार