अमेरिका में PM मोदी का गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत, लगे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी फ्रांस की अपनी सफल यात्रा के बाद अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने पर उनका गर्मजोशी के साथ जोरदार स्वागत किया गया। कड़कड़ाती ठंड और हल्की बर्फबारी के बीच सुबह तड़के पहुंचने पर भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी को व्हाइट हाउस के सामने अमेरिकी राष्ट्रपति के आधिकारिक गेस्टहाउस ब्लेयर हाउस में ठहराया गया है। यह स्पेशल गेस्ट हाउस 200 साल से भी ज्यादा पुरानी एक ऐतिहासिक इमारत है। प्रधानमंत्री की यात्रा के सम्मान में इसे तिरंगे से सजाया गया है। भारतीय समुदाय के लोग यहां उनके स्वागत में तड़के से ही खड़े थे। ठंडी हवाओं और हल्की बारिश के बावजूद वे प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब नजर आ रहे थे। प्रधानमंत्री के वहां पहुंचते ही उनके चेहरे खुशी से खिल उठे और वे मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे। इस भव्य स्वागत के लिए प्रधानमंत्री ने भारतीय समुदाय को धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ‘सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत! ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं।
Tags
विविध समाचार