SDM गामिनी सिंगला (IAS) नें दाता करीम शाह धूनी के मेले का निरीक्षण कर दिए आवश्यक निर्देश
बल्दीराय/सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील मुख्यालय से लगभग आठ किलोमीटर दूर मुसाफिरखाना देवरा मार्ग तथा गोमती नदी के तट पर स्थित ग्राम पंचायत-भवानी शिवपुर के बावन बीघे के विशाल प्रांगण में इन दिनों चल रहे,हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक दाता करीम शाह धूनी के मेले का एसडीएम गामिनी सिंगला (आईएएस) नें निरीक्षण कर लिया जाएजा. एसडीएम गामिनी सिंगला नें हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर व दरगाह पर माथा टेक आशीर्वाद लिया. उन्होंने मेले में सुरक्षा,स्वच्छता और अन्य सुविधाओं की जांच की. मेला आयोजकों को निर्देश दिया कि मेले में दुकानदारों,मेला दर्शकों व श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इस पर मेला आयोजकों ने एसडीएम को आश्वासन दिया कि वो मेले में सुरक्षा स्वच्छता और अन्य आवश्यक सुविधाओं के लिए प्रतिबंध है. मेला आयोजकों नें एसडीएम को साल भेंट कर सम्मानित किया. मेला आयोजकों नें बताया कि यह मेला सुल्तानपुर जिले के सबसे बड़े मेले के रूप में देखा जाता है। यह बड़ा मेला लगभग एक महीने तक लगता है। हिंदू मुस्लिम एकता की मिसाल इस मेले में देखने को मिलती है,दाता करीम शाह की दरगाह ऐलादी साहब की मजार के साथ-साथ बजरंगबली व भोलेनाथ बाबा का शिवलिंग एकता के प्रतीक के रूप में जीता जागता सबूत है. इस दौरान मेला मालिक राकेश कुमार जोशी, विष्णु कुमार जोशी, राजेंद्र प्रसाद जोशी, शिवम जोशी, आचार्य सूर्यभान पांडेय व राजधर शुक्ल मौजूद रहे |
Tags
विविध समाचार