SDM गामिनी सिंगला (IAS) महाकुंभ श्रद्धालुओं की सुविधाओं का कर रही हैं लगातार निगरानी
सुल्तानपुर। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के रायबरेली-अयोध्या मार्ग स्थित हलियापुर मोड़ पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए समाजसेवियों द्वारा निःशुल्क भोजन और ठहरने की व्यवस्था की जा रही है। इस सेवा के तहत यात्रियों को अलग-अलग कई स्थानों पर खाने-पीने से लेकर रुकने तक की पूरी सुविधा नि:शुल्क दी जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो। श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए तहसील बल्दीराय की एसडीएम गामिनी सिंगला (आईएएस) स्वयं मौके पर लगातार निरीक्षण कर रही हैं। इस बात का विशेष ध्यान रख रही हैं कि आने-जाने वाले यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। समाजसेवियों और प्रशासन की इस पहल से श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है। स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस सेवा की सराहना की और प्रशासन का आभार जताया।
Tags
विविध समाचार