SDM गामिनी सिंगला(IAS) की अध्यक्षता में टीवी मुक्त भारत के लिए शपथ ग्रहण समारोह आयोजित
बलदीराय/सुल्तानपुर। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत बल्दीराय तहसील सभागार में शनिवार को टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी आईएएस गामिनी सिंगला ने की। शपथ ग्रहण में तहसील कर्मचारियों के साथ-साथ राजस्व कर्मचारी भी शामिल रहे। सभागार में शपथ ग्रहण समारोह में आम जनमानस को टीवी मुक्त भारत बनाने की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के माध्यम से आम जनता से अपील की गई कि यदि किसी भी गांव या घर में कोई संभावित टीवी मरीज मिले,तो उसे तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराने की सलाह दी जाए। कार्यक्रम के दौरान टीवी उन्मूलन की दिशा में जागरूकता बढ़ाने, मुफ्त जांच, समय पर इलाज और सरकार की ओर से मिलने वाली सहायता योजनाओं की जानकारी देने पर भी जोर दिया गया। टीवी उन्मूलन के लिए सरकार का संकल्प है कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत देश से टीवी को जड़ से खत्म करने का लक्ष्य रखा है। इस अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग घर-घर जाकर संभावित मरीजों की पहचान करेगा और उन्हें मुफ्त जांच एवं दवा उपलब्ध कराई जाएगी। एच.इ.ओ.नंदलाल यादव एवम एस.टी.एस. आशीष शुक्ला ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, लेकिन यह पूरी तरह से ठीक हो सकती है, बशर्ते मरीज समय पर जांच और इलाज कराए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे टीवी के लक्षणों जैसे—लगातार दो हफ्ते से ज्यादा खांसी, बलगम में खून आना, भूख न लगना, वजन कम होना, बुखार रहना आदि को नजरअंदाज न करें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। कार्यक्रम जन-जागरूकता और सामूहिक प्रयासों से ही भारत को टीबी मुक्त बनाया जा सकता है।
Tags
स्वास्थ्य समाचार