SDM सदर ने महाकुम्भ श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पयागीपुर रैन बसेरे व आसपास क्षेत्र का लिया जायजा
सुल्तानपुर। एसडीएम सदर विपिन कुमार द्विवेदी द्वारा महाकुम्भ श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए पयागीपुर में बने रैन बसेरे व आसपास का दौरा किया गया। SDM द्वारा भ्रमण कर मातहत अधिकारियों, कर्मचारियों को विशेष रूप से दिशा निर्देश देकर यह सुनिश्चित करने को कहा गया कि महाकुंभ के श्रद्धालुओं को किसी तरह की किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े। श्रद्धालुओं की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए एस डी एम सदर विपिन कुमार द्विवेदी लगातार भ्रमण कर रहे हैं। वे इस बात का विशेष ध्यान दे रहे हैं कि आने-जाने व रैन बसेरे में ठहरने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित हों। इस मौके पर नगर पालिका परिषद ईओ लाल चंद सरोज, समाजसेवी डॉक्टर सुधाकर सिंह समेत कई सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता, तहसील राजस्व कर्मी मौके पर रहे मौजूद।
Tags
विविध समाचार