बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर बैठक, 14 अप्रैल को लाखों की संख्या में जुटेंगे अम्बेडकर अनुयायी

बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती को लेकर बैठक

14 अप्रैल को लाखों की संख्या में जुटेंगे अम्बेडकर अनुयायी

केएमबी संवाददाता

सुलतानपुर। बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर ऐतिहासिक भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। अम्बेडकर कल्याण समिति और दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, सुलतानपुर द्वारा संयुक्त रूप से केंद्रीय कार्यालय, दरियापुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस विशाल समारोह की रूपरेखा तय की गई। समिति के महासचिव डॉ. जयभीम बौद्ध ने जानकारी दी कि इस वर्ष का आयोजन बेहद भव्य और ऐतिहासिक होगा, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रमाशंकर राम (आई.टी.एस.), प्रधान महाप्रबंधक, दूरसंचार, सुलतानपुर उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर विभिन्न बुद्धिजीवियों, समाजसेवियों और विशिष्ट अतिथियों द्वारा बाबा साहब के जीवन और उनके सामाजिक सुधारों पर विचार साझा किए जाएंगे। विशेष रूप से, संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर के दलित, पिछड़े और वंचित समाज के उत्थान के लिए किए गए अमूल्य योगदान को रेखांकित किया जाएगा। इस अवसर पर उनके धम्म चक्र प्रवर्तन और सामाजिक समरसता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प भी लिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान आकर्षक झांकियों का भी आयोजन होगा, जिनमें भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश गौतम ने बताया कि इस समारोह में जिलेभर से बौद्ध अनुयायी, सामाजिक कार्यकर्ता, महिलाएं, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदाय और बाबा साहब के विचारों से प्रेरित हजारों अनुयायी बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे। दी बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया के जिलाध्यक्ष धर्मराज बौद्ध ने कहा कि आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह समारोह सुलतानपुर के इतिहास में अपनी एक अलग पहचान बनाएगा। वहीं, प्रांतीय महासचिव मध्यांचल गयाराम बौद्ध ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपने परिवार सहित इस ऐतिहासिक आयोजन में शामिल होकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दें। इस महत्वपूर्ण अवसर पर डॉ. रत्नाकर, हौशीला बौद्ध, एड. कर्मेंद्र गौतम, एड. प्रकाश राव, कैलाशनाथ, एड. रामकृपाल सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال