एक्शन में योगी सरकार: सीतापुर जिले में 16 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज


एक्शन में योगी सरकार: सीतापुर जिले में 16 फर्जी शिक्षक बर्खास्त, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज 

 उत्तर प्रदेश में सीतापुर जिले के 16 फर्जी शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। वे सभी शिक्षक जुलाई 2024 में नियुक्त हुए थे और फर्जी प्रमाणपत्रों के माध्यम से नौकरियां प्राप्त की थीं। उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है। बीएसए सीतापुर की इस कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। जिन प्राइमरी शिक्षिकों पर बर्खास्तगी की कार्रवाई की गई है, उसमें बब्लू यादव, रंजना, अभिषेक कुमार, मनोज सिंह समेत 16 शिक्षक शामिल है। बबलू यादव महोली के बगचन प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक थे। जबकि रंजना प्रा.वि शाहपुर और अभिषेक कुमार प्रा.वि. जमुनहां में शिक्षक थे। इसी तरह विनोद कुमार बिसवां के बन्नीराय प्रा.वि, मनोज कुमार प्रा.वि बन्नी खरैला, अरविंद कुमार प्रा.वि चौखड़िया, गोपाल सिंह प्रा.वि ततरोई, और जीतेंद्र कुमार प्रा.वि ढखिया कला में पढ़ाते थे। वहीं राहुल कुमार प्रा.वि बांसी, अकबर शाह प्रा.वि फखरपुर, प्रदीप कुमार यादव प्रा.वि ईश्वरवाराय और प्रमोद कुमोर प्रा.वि अमावां में शिक्षक थे। इसके अलावा भूपेंद्र सिंह प्रा.वि अमिरिती, सुनील कुमार प्रा.वि बिलरिया और ओमवीर सिंह प्रा.वि बिचपरी में शिक्षक पद पर तैनात थे। इस सभी शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, इन सभी शिक्षकों के द्वारा किये गए फर्जीवाड़े की जानकारी मिलने के बाद सभी शिक्षकों को नोटिस जारी कर अपना जवाब दाखिल करने के लिए मांगा गया था, लेकिन किसी ने भी अपना जवाब नहीं दाखिल किया। इसके बाद सभी शिक्षकों के खिलाफ बर्खास्तगी की कार्ररवी शुरू की गई है। वहीं फर्जीवाडे का मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हंडक़ंप मच गया है।

और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال