योगी सरकार ने 2021 बैच के 16 आईपीएस अफसरों को दी नवीन तैनाती
लखनऊ।उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में एक ओर जहां अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है तो वहीं लापरवाह अफसरों पर भी कार्रवाई हो रही है, जिम्मेदार अफसरों को नई-नई जिम्मेदारियां सौंपी जा रही है। यही वजह है कि यूपी में तबादलों का दौर भी जारी है। कभी आईएएस तो कभी आईपीएस अफसरों को इधर से उधर कर दिया जाता है। इसी क्रम में एक बार फिर यूपी में 16 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। योगी सरकार ने इन अफसरों को प्रमोशन के साथ नई तैनाती दी है। आईपीएस अंजली विश्वकर्मा को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट कानपुर नगर में नवीन तैनाती दी है, आईपीएस शैव्या गोयल को सहायक पुलिस आयुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर से अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की जिम्मेदारी दी गई है, आईपीएस आदित्य को अब अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पुलिस कमिश्नरेट आगरा की जिम्मेदारी दी गई है। कुंवर आकाश सिंह एएसपी ग्रामीण मुरादाबाद, अनंत चंद्रशेखर अपर पुलिस अधीक्षक चंदौली, किरन यादव एडीसीपी लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है, अमृत जैन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अलीगढ़, अंशिका वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बरेली में नई तैनाती मिली है, आईपीएस अमरेंद्र सिंह एडीसीपी कानपुर पुलिस कमिश्नरेट, शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक भदोही, अमोल मुरकुट एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ,पुष्कर वर्मा एडीसीपी पुलिस कमिश्नरेट प्रयागराज, अरुण कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, व्योम बिंदल अपर पुलिस अधीक्षक सहारनपुर, भंवरे दीक्षा अरुण एएसपी ग्रामीण शाहजहांपुर की जिम्मेदारी गई है।
Tags
विविध समाचार