प्रयागराज से बड़ी खबर: आगामी 27 जुलाई को होगी RO/ARO की परीक्षा, एक ही पाली में होगा एग्जाम
प्रयागराज। यूपीपीएससी ने आरओ-एआरओ भर्ती परीक्षा की तारीख का एलान कर दिया है। इस परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई को एक ही सत्र में किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी भर्ती 2023 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 27 जुलाई (UPPSC RO ARO 2023 Exam Date) को एक ही सत्र में करेगा। परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएगी। परीक्षा 75 जनपदों में स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
यूपीपीएससी की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, "आयोग के विज्ञापन संख्या ए-7/ई-1/2023 दिनांक 09-10-2023 के अन्तर्गत विज्ञापित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी आदि (प्रा०) परीक्षा-2023 के संदर्भ में एतद्वारा सूचित किया जाता है कि आयोग द्वारा उक्त परीक्षा, दिनांक 27 जुलाई, 2025 (रविवार) को एक सत्र में पूर्वाह्न 09:30 बजे से अपराह्न 12:30 बजे तक प्रदेश के सभी 75 जनपदों के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी।"
411 पदों के लिए होगी परीक्षा
आरओ/एआरओ के 411 पदों के लिए 10,76,004 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आरओ/एआरओ प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी 2024 को किया गया था, लेकिन पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया। इसके बाद, परीक्षा नवंबर 2024 के लिए निर्धारित की गई। इस बार भी विरोध प्रदर्शन के चलते आयोग को परीक्षा तिथि वापस लेनी पड़ी। अब आयोग ने परीक्षा प्रक्रिया में बदलाव करते हुए इसे एक दिन एक ही पाली में आयोजित करने का निर्णय लेते हुए नई परीक्षा तिथि की घोषणा की है।
Tags
रोजगार समाचार