सुल्तानपुर के नौगवाँतीर गांव के दो सगी बहनें व एक भाई सहित 6 उ0प्र0 पुलिस में चयनित
सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश पुलिस जारी परीक्षा परिणाम में कुड़वार ब्लॉक के नौगवाँतीर ग्राम के एक साथ 6 लोगो का चयन हुआ।एक ही परिवार की दो सगी बहने व एक भाई सहित 6 लोगों के चयन से परिवार, व ग्राम के लोगों में खुशी का माहौल हैं। नौगवाँतीर गाँव के अधिवक्ता विजय कुमार सिंह ने जानकारी दी कि विनोद सिंह की दो बेटियां खुशी सिंह व नेहा सिंह व बेटा आदर्श सिंह और स्वर्गीय बब्बन सिंह के सेना से रिटायर पुत्र सिंह व सुनील सिंह के पुत्र आशुतोष सिंह व श्रीशंकर सिंह के पुत्र उग्रसेन सिंह का चयन उत्तर प्रदेश पुलिस में हुआ हैं।
Tags
रोजगार समाचार