पंजाब से बिहार को ले जाई जा रही 65 लाख की शराब यूपी के चंदौली में पकड़ी गई
चंदौली। थाना अलीनगर पुलिस व स्वाट एवं सर्विलांस पुलिस टीम द्वारा पंजाब राज्य से बिहार राज्य हेतु परिवहन की जा रही कुल मात्रा 5648.4 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार। बरामद शराब की अनुमानित कीमत लगभग 65 लाख रूपये बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उ0नि0 आशीष मिश्रा प्रभारी स्वाट/सर्विलांस टीम मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक अलीनगर विनोद कुमार मिश्रा मय थाना अलीनगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 14.03.2025 को 01.30 बजे सिन्धीपुल पर चेकिंग करते समय एक ट्रक नं0-JH-02-P9868 से कुल मात्रा 5648.4 लीटर बरामद अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। ट्रक को चेक करने पर ट्रक को त्रिपाल से ढका गया था त्रिपाल हटाकर चेक किया गया तो 50 बोरी व्हीट वाल पुट्टी रखी गयी थी पुट्टी को हटाकर देखा गया तो ट्रक में-
1-IMPERIAL BLUE प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML का 123 पेटी कुल 1107 लीटर ,(For sale in PANJAB only)
2- MCDOWELLS प्रत्येक बोतल मात्रा 750 ML , का 75 पेटी कुल 675 लीटर, For sale in punjab only)
3-MCDOWELLS प्रत्येक बोतल मात्रा 375 ML , का 180 पेटी कुल 1620 लीटर, For sale in punjab only)
4-MCDOWELLS प्रत्येक बोतल मात्रा 180 ML , का 260 पेटी कुल 2246.4 लीटर , (For sale in punjab only) कुल योग 638 पेटी कुल योग मात्रा- 5648.4 लीटर बरामद हुआ। गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना अलीनगर पर मु.अ.सं. 86/2025 अभियुक्त अन्तर्गत धारा- 319(2),318(4) बीएनएस व 60/63 आबकारी अधिनियम बनाम 1.- सुखदेव सिंह पुत्र करनैल सिह निवासी ग्राम चुरचक थाना क्लेयर कला जिला गुरदासपुर पंजाब,2.- ट्रक नं0-JH-02-P9868 का वाहन स्वामी नाम गुड्डू पुत्र मो0 समसाद निवासी खिरीबाध थाना जगदीश पुर जिला भागलपुर बिहार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही प्रचलित है।
Tags
अपराध समाचार