गोसाईगंज पुलिस ने विभिन्न मुकदमो के 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

2 / 7

गोसाईगंज पुलिस ने विभिन्न मुकदमो के 9 अभियुक्तो को गिरफ्तार करने में पाई सफलता
केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में जनपद सुलतानपुर पुलिस द्वारा वांछित व वारंटी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना गोसाईगंज पुलिस टीम के द्वारा विभिन्न न्यायालय जनपद सुलतानपुर के द्वारा निर्गत वारण्ट से सम्बधित निम्न वारण्टियों/एनबीडब्ल्यू 1.विनोद कुमार मिश्रा पुत्र रमाशंकर मिश्रा 2.सत्य प्रकाश मिश्रा पुत्र बैजनाथ मिश्रा 3. सूर्य प्रकाश मिश्रा पुत्र शीतला प्रसाद 4.अवधेश मिश्र पुत्र सदानन्द मिश्रा निवासीगण अन्नपूर्णानगर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित फौ0वा0सं0-1194/19 राज्य बनाम सुशील कुमार धारा-323/325/504/506/147/148/452 भा0द0वि0 व 02 नफर वारन्टी/एनबीब्ल्यू 1.बलराम दूबे पुत्र रामकिशोर दूबे निवासी उघड़पुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित कोर्ट ACJM-5 कक्ष-21, राज्य बनाम अमरनाथ दूबे वा0सं0-1411/23 अपराध सं0-185/97 धारा 324/323/504 भा0द0वि0 2. वारन्टी प्रदीप पुत्र राजमणि मिश्र निवासी उघड़पुर थाना गोसाईंगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित कोर्ट ACJM-5 कक्ष-21, राज्य बनाम संदीप वा0सं0-700/23 अपराध सं0-363/21 धारा 323/325/504/506 भा0द0वि0 01 नफर वारन्टी NBW केदार पुत्र रामाश्रय निवासी कलखुरा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित कोर्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-21 सुलतानपुर राज्य बनाम राधेश्याम आदि आप0 वाद संख्या-1176/24 अपराध संख्या 63/94 धारा 379 भादवि थाना गोसाईगंज  व NBW जेठू राम पुत्र मोहन हरि0 निवासी सिरवारा थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित कोर्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-21 सुलतानपुर राज्य बनाम जेठूराम आदि आप0 वाद संख्या-1808/23 अपराध संख्या 289/99 धारा 325/323/504 भादवि तथा NBW अच्छेलाल पुत्र श्रीराम मल्लाह निवासी शरीफपुर थाना गोसाईगंज जनपद सुलतानपुर सम्बन्धित कोर्ट अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कक्ष सं0-21 सुलतानपुर राज्य बनाम अच्छेलाल आदि आप0 वाद संख्या-1170/21 अपराध संख्या-41/91 धारा 325/323/504 भादवि को गिरफ्तार कर सम्बन्धित न्यायालय रवाना किया गया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम उ0नि0 भारत सिंह, उ0नि0 कैलाश सिंह, उ0नि0 सुरेश चन्द्र, उ0नि0 द्रिवेश त्रिवेदी, उ0नि0 एनामुल हक, हे0का0 विजय पटेल, हे0का0 अभिषेक सिंह, का0 दीपक कुमार, का0 संजय कुमार, का0 अमित सिंह यादव, का0 अनीष कुमार शामिल रहे।

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

2 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

2 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

और नया पुराने

نموذج الاتصال