ARTO सुल्तानपुर ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर जारी किया नोटिस

ARTO सुल्तानपुर ने 10 बड़े वाहन स्वामियों को बकाया टैक्स जमा न करने पर जारी किया नोटिस

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर, संवाददाता। बकाया टैक्स न जमा करने वाले 10 बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों को एआरटीओ की तरफ से नोटिस जारी कर सूची सार्वजनिक कर दी गई। सूची सार्वजनिक होते ही वाहन स्वामियों में खलबली मच गई। एआरटीओ ने टैक्स जमा करने के लिए उनके घर भी नोटिस भेजा है। टैक्स जमा करने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से कई महीने तक एक मुश्त समाधान योजना संचालित की गई, लेकिन कई वाहन स्वामी उस योजना में भी बकाया टैक्स नहीं जमा किए। अब एआरटीओ की तरफ से बड़े बकायेदार वाहन स्वामियों की सूची जारी की गई है। जिसमें शहर के जनपद के 10 बड़े बकायेदारों की तहसीलवार सूची
2.यूपी 44T 7065
मैजिक अकील अहमद पुत्र खलील अहमद निवासी 2566/4 घसियारी मंडी, विवेकनगर को० नगर सुलतानपुर
483756.00 तहसील सदर 2.यूपी 44 टी 7410
मैजिक मुकेश कुमार पुत्र प्रेमचन्द्र मिश्रा नि०डडवाकलां तहसील जयसिंहपुर, सुलतानपुर 310310.00
3.यूपी 44 टी 8034
मैजिक मकसूद पुत्र अब्दुल रहमान नि० खण्डसा अलीगंज बाजार, तहसील सदर सुलतानपुर 304073.00
4.यूपी44 टी 8037
मैजिक सुरेन्द्र बहादुर सिंह पुत्र राम सेवक सिंह नि.दुल्हापुर कला तहसील लम्भुआ 304073.00
5.यूपी 44 टी 8095
मैजिक कटवारू गुप्ता पुत्र राम केवल गुप्ता निवासी गोपालपुर सराय ख्वाजा, था०कादीपुर सुलतानपुर 302687.00
6.यूपी 44टी 7009
मैजिक फूला देवी पत्नी नन्हकऊ राम यादव निवासी मलिकपुर सोनावां सुलतानपुर
301070.00 तहसील लम्भुआ
7.यूपी 44टी 8185
मैजिक अम्बिका प्रसाद पुत्र सूरजपाल नि०ऊँचगांव अलीगंज सुलतानपुर
301070.00
8.यूपी 44टी 8231
मैजिक अमरनाथ पुत्र सरजूदीन नि० भखरी, 301070.00 तहसील बल्दीराय सुल्तानपुर
9.यूपी 44टी 8030
मैजिक अब्दुल हुसैन पुत्र रियाज हुसैन नि० नकराही था०को० देहात सुलतानपुर
294533.00 तहसील सदर सुल्तानपुर 10.यूपी44 टी 8254
मैजिक गीता देवी पत्नी जगदीश नि०पड़ेला था० कादीपुर 294833.00 तहसील कादीपुर सुल्तानपुर एआरटीओ नन्द कुमार ने बताया कि जिनका टैक्स बकाया है,वह हर हाल में जमा कर दें।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال