भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या पर होगा विराट कवि सम्मेलन, पूर्व मंत्री महेन्द्र सिंह व शांतनु महाराज का मिलेगा पाथेय
सुलतानपुर।भारतीय नववर्ष की पूर्व संध्या 29 मार्च 2025 शनिवार सायं 7:00 बजे ठठेरी बाजार चौक सुल्तानपुर में 13 वां विराट कवि सम्मेलन आयोजित किया गया है।जिसमें मुख्य अतिथि डॉक्टर महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार,सदस्य विधान परिषद एवं मुख्य वक्ता प्रख्यात कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज भारतीय नव वर्ष के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।इस मौके पर देश के सुप्रसिद्ध कवि, गजलकार और कवित्रियां ओजपूर्ण कविता,गजल व गीत प्रस्तुत करेंगी। इस संबंध में एक बैठक भारतीय नववर्ष आयोजन समिति के अध्यक्ष चेयरमैन नगर पालिका परिषद प्रवीन कुमार अग्रवाल के नमक मंडी स्थित कैंप कार्यालय पर आयोजित हुई। चेयरमैन ने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि उक्त कार्यक्रम बहुत ही ऐतिहासिक ढंग से मनाया जाएगा। जिसमें जिले भर के राजनीतिक सामाजिक संगठनों तथा प्रबुद्धजन भारी संख्या में उपस्थित रहेंगे।बैठक में आयोजन समिति के करुणा शंकर द्विवेदी,विजय सिंह रघुवंशी,विनोद कुमार पांडेय, कौशलेंद्र मिश्रा,रजनीश मिश्रा, दिनेश चौरसिया,मनीष जायसवाल,सुजीत सिंह, बद्री पाण्डे आदि मौजूद रहे।
Tags
विविध समाचार