एकजुट हुए शिक्षक, काली पट्टी बांधकर लगाए नारे एवं किया प्रदर्शन

एकजुट हुए शिक्षक, काली पट्टी बांधकर लगाए नारे एवं किया प्रदर्शन

केएमबी संवाददाता
सुलतानपुर। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक महासंघ एवं उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय महाविद्यालय शिक्षक संघ के द्वारा आयोजित विभिन्न मांगों को लेकर महाविद्यालय के शिक्षकों ने आज दूसरे दिन भी काली पट्टी बांधकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम मे गनपत सहाय पी.जी. कॉलेज सुलतानपुर में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। संघ की मुख्य मांगों में पुरानी पेंशन बहाली, राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर पुनर्विचार, एमफिल एवं पी-एचडी इंक्रीमेंट, एसोसिएट प्रोफेसर पद के लिए पी-एचडी की अनिवार्यता खत्म करने, महाविद्यालय में सेल्फ फाइनेंस कोर्स के शिक्षकों का पद स्थाई किया जाना आदि शामिल है। महाविद्यालय शिक्षक संघ इकाई के अध्यक्ष प्रो. शक्ति सिंह एवं शिक्षक संघ इकाई के मन्त्री प्रो. मनोज मिश्र के नेतृत्व में महाविद्यालय में शिक्षकों ने काली पट्टी बाँधकर विरोध किया।जिसमें मुख्य रूप से प्रो.अरविन्द कुमार चतुर्वेदी, प्रो. मो. शाहिद, प्रो. जे.एन मिश्रा, प्रो. राजीव श्रीवास्तव प्रो. समीर सिन्हा, प्रो.नीलम त्रिपाठी, प्रो.नसरीन, डा शाहनवाज आलम, डा.भोला नाथ, डॉ.आलोक कुमार, डॉ.देवेंद्र नाथ मिश्रा, डॉ. सुभाष, डॉ. कुंवर दिनकर प्रताप सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال