संभल में फल विक्रेताओं ने पूर्णागिरि दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
संभल में पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते हिंसक झड़प होने लगी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हैं।पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब पूर्णागिरि दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं और फल विक्रेताओं के बीच विवाद हो गया। इस दौरान देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से जमकर मारपीट शुरू हो गई, जिससे हाईवे पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में किया और कई लोगों को हिरासत में लिया।
Tags
अपराध समाचार