शुरूआती कक्षाओं में बच्चे खेल-खेल से सरलता से सीखते हैं: अखिलेश सिंह "डिंपल"

शुरूआती कक्षाओं में बच्चे खेल-खेल से सरलता से सीखते हैं: अखिलेश सिंह "डिंपल"
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश लखनऊ के आदेश के क्रम में दूबेपुर के उच्च प्रथमिक विद्यालय अमहट सुलतानपुर के परिसर में हमारा आंगन-हमारे बच्चे कार्यक्रम आयोजित किया गया। ब्लॉक प्रमुख दूबेपुर अखिलेश प्रताप सिंह व खण्ड शिक्षा अधिकारी दूबेपुर राम तीरथ वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। एक आदर्श बालवाटिका कक्ष का प्रस्तुतीकरण किया गया जिसमें चारों कोने-रीडिंग कॉर्नर,ब्लॉक्स कार्नर,कला कार्नर व परफॉरमेंस कार्नर सामग्री सहित प्रदर्शित की गई।बाल सुलभ फर्नीचर ,प्ले मटेरियल में झूला, वंडरबॉक्स,बालवाटिका से लेकर कक्षा दो स्तर तक के टी एल एम,गणित किट, वंडर बाक्स व पोस्टर पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। उक्त का अवलोकन करते हुए ब्लॉक प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि शुरुआती कक्षाओं में ही बच्चों के सीखने की नींव डाली जाती है, बच्चे खेल- खेल में सरलता से सीखते हैं।इसलिए बालवाटिका से लेकर कक्षा दो तक के बच्चों को टी एल एम, गणित किट, पोस्टर, कहानी/कविता कार्ड आदि के माध्यम से रुचिकर शिक्षा देना जरुरी है। प्री-प्राइमरी का कार्यक्रम आई सी डी एस विभाग और बेसिक शिक्षा विभाग के आपसी समन्वय के साथ इस कार्यक्रम को संचालित किया जाना है।
 खंड शिक्षा अधिकारी राम तीरथ वर्मा ने बताया कि आपरेशन कायाकल्प व निपुण भारत मिशन के माध्यम से बच्चों को विद्यालय में पठन - पाठन का बेहतर अवसर दिया जा रहा है।आप ने कहा कि हमारा आंगन - हमारे बच्चे कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में बच्चों को सीखने का ऐसा वातावरण देना है कि उन्हें लगे कि वे अपने घर पर बैठकर सीख रहे हैं। आपने बताया कि सभी विद्यालय में छोटे बच्चों के पढ़ने के लिए बिगबुक, कहानी की किताबें, पिक्चर स्टोरी आदि से संबंधित सामग्री उपलब्ध कराई गई है।
एस आर जी सुनील कुमार सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में प्री- प्राइमरी स्तर पर ही खेल विधि के माध्यम से पढ़ने व संख्या ज्ञान कराने की बात की गई है, इसीलिए आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व सुपरवाइजर को प्रशिक्षित भी किया गया है। 
ए आर पी राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम में निपुण बच्चों को प्रमाण पत्र, मेडल व जमेट्री बाक्स आदि देकर पुरस्कृत किया गया। बच्चों के पठन - पाठन में सराहनीय कार्य कर रहे और निपुण आकलन में निपुण हुए स्कूल के शिक्षक को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। ए आर पी पंकज सिंह ने बताया कि प्री- प्राइमरी स्तर पर स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को कहानी,खेल व गतिविधि के माध्यम से आनंददायी वातावरण में सीखने का बेहतर अवसर दिया जा रहा है। इस कार्यक्रम में शिक्षकों और खण्ड शिक्षा अधिकारी के मध्य खुले मंच पर अकादमिक विषयों/ जिज्ञासाओं पर चर्चा-परिचर्चा का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन सर्वेश सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव,राकेश वर्मा,प्रेम चौरसिया,प्रवीण जायसवाल,योगेन्द्र सिंह,इरफ़ान,अनूप,मिनी पाण्डेय,दिव्या सिंह,रोशनी,जगन्नाथ ,पंकज चौधरी,प्रतिमा यादव,प्राची,आकांक्षा आनंद,पूजा सैनी ने सराहनीय सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में टेबल टेनिस में गोल्ड मेडल जीतने वाले उच्च प्राथमिक विद्यालय नकराही के बच्चों एवं उनके कोच आरिफ नियाज़ को भी सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के माण्डलिक मंत्री शमीम अहमद ब्लॉक अध्यक्ष रमेश तिवारी अध्यक्ष राम बहादुर मिश्र, मंत्री फिरोज अहमद एवं हेमन्त यादव पीटीआई ब्रजेश सिंह, एआरपी गरिमा आलोक सिंह,जलालुद्दीन, ने भी संबोधित किया। ब्लॉक प्रमुख व खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा समस्त एआरपी और एसआरजी को स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में नोडल शिक्षक संकुल बजरंग यादव प्रदीप श्रीवास्तव, राजनाथ मिश्रा केडी सिंह आरिफ नियाज़ खालिद राधेश्याम मौर्य सत्येंद्र सिंह अवधेश पांडेय बीआरसी दूबेपुर के स्टाफ गौरव चन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव राकेश वर्मा प्रेम चौरसिया योगेंद्र सिंह इरफ़ान अनूप उमाकांत मनेष आदि उपस्थित रहकर सहयोग किए।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

نموذج الاتصال