प्रतापगढ़ में पूर्व प्रधान को दबंगों ने पीट-पीटकर मार डाला, गिरफ्तारी के लिए एसपी ने गठित की टीमें
प्रतापगढ़। जिले जेठवारा थाना क्षेत्र में दबंगों ने होली त्यौहार से ठीक पहले माहौल बिगाड़ना शुरू कर दिया है। जेठवारा थाना क्षेत्र के बलापुर खुरदहा गांव में पूर्व प्रधान छेदीलाल पटेल को 12 मार्च की सुबह दबंगों ने इस कदर पीटा कि उनकी मौत हो गयी। इस घटना से गांव में भय और दहशत है। घटना की पुष्टि अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी संजय राय ने की है। अपर पुलिस अधीक्षक ने सोशल मीडिया पर जारी वीडियो फुटेज में कहा है कि छेदीलाल की मौत दो व्यक्तियों की पिटाई से हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पूर्व प्रधान छेदीलाल पटेल की गांव के ही एक पक्ष के लोगों से भूमि संबंधी विवाद को लेकर रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश को लेकर बुधवार की सुबह पूर्व प्रधान और उनके विरोधियों के बीच कहासुनी हुई। दोनों पक्ष के लोगों के बीच बहस इस कदर बढ़ गयी कि मारपीट होने लगी। इस दौरान विपक्ष के लोगों ने पूर्व प्रधान छेदीलाल की इस कदर पिटाई कर दी कि उनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी होने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक हमलावर भाग चुके थे। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मामले को संज्ञान में लिया है और पूर्व प्रधान के हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए चार अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया है। एहतियात के तौर पर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके।