सेना भर्ती कार्यालय अमेठी से कर्नल एवं हवलदार ने भर्ती प्रक्रिया से कराया अवगत

सेना भर्ती कार्यालय अमेठी से कर्नल एवं हवलदार ने भर्ती प्रक्रिया से कराया अवगत

केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। भारतीय सेना में विभिन्न पदों की भर्ती के संबंध में सेना भर्ती कार्यालय अमेठी से कर्नल एसके मोर व हवलदार मुकेश कुमार द्वारा अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में संपन्न बैठक में समस्त उपस्थित को भर्ती प्रक्रिया एवं अहर्ता इत्यादि से अवगत कराया। उनके द्वारा बताया गया कि ऐसे बच्चे जो 17 से 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हैं उन्हें अधिक से अधिक संख्या में आवेदन करना चाहिए। आवेदन किसी भी कंप्यूटर सेंटर से किया जा सकता है। इस भर्ती प्रक्रिया में जहां अग्निवीर की 5 श्रेणियों में आवेदन किया जा सकता है, वहीं सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक के स्थाई पद हेतु भी आवेदन किया जा सकता है। सैनिक तकनीकी नर्सिंग सहायक के स्थाई पद हेतु विज्ञान के विषयों से 12वी उत्तीर्ण करने वाले छात्र अर्ह होंगे। एनसीसी, आईटीआई अथवा पॉलीटेक्निक डिप्लोमा एवं नर्सिंग अथवा फार्मेसी डिप्लोमा धारक बच्चों के लिए अतिरिक्त अंकों का प्रावधान है। बच्चों के लिए सेना के माध्यम से देश की सेवा करने का यह एक बेहतरीन अवसर है। बच्चे एक से अधिक श्रेणी में आवेदन कर सकते हैं। इस प्रकार उनके पास सेना में भर्ती हेतु एक से अधिक अवसर उपलब्ध रहेंगे। भर्ती हेतु आवेदन की प्रक्रिया गतिमान है जो 10 अप्रैल तक जारी रहेगी। बैठक में जॉन क्रिस्टोफर एआरओ अमेठी, एमपी सिंह प्राचार्य राजकीय आईटीआई सुलतानपुर, डॉ राहुल सिंह लेक्चरर गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक के नवरा आकाश त्रिपाठी स्वान इंजीनियर राजकुमार सिंह डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्वयं टेक लिमिटेड विनोद यादव डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सीएससी प्रोफेसर डीके त्रिपाठी प्रिंसिपल राणा प्रताप डिग्री कॉलेज जटाशंकर यादव सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सुल्तानपुर संजय यादव प्रबंधक आयोनिक सीकर लैब्स प्राइवेट सुल्तानपुर धर्मेंद्र पांडे ए स्वां केंद्र सुलतानपुर उपस्थित रहे।
और नया पुराने

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

Ads

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

विज्ञापन लगवायें!!! S-1

1 / 3

विज्ञापन लगवायें!!! S-2

1 / 3
Description of Image 1

विज्ञापन लगवायें!!!

Description of Image 2

Description of Image 3

نموذج الاتصال