भाजपा जिलाध्यक्ष को एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) ने दी बधाई
मान्धाता। भारतीय जनता पार्टी प्रतापगढ़ जिला अध्यक्ष पद पर आशीष श्रीवास्तव की पुनः नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए युवा समाजसेवी और मान्धाता चतुर्थ सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) बधाई देते हुए कहा कि आशीष श्रीवास्तव का पिछला कार्यकाल सराहनीय रहा है संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूती मिली है और समाज के सभी वर्गों का भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ा है, एडवोकेट अरूण सिंह (राजू) ने कहा कि आशीष श्रीवास्तव को पुनः प्रतापगढ़ जिले की कमान मिलना हम सभी के लिए गौरव की बात है, एडवोकेट अरूण सिंह (राजू) ने कहा कि प्रतापगढ़ में भाजपा लगातार मजबूत हो रही है और एक बड़े और मजबूत राजनीतिक दल के रूप में खड़ी है/ बताते चलें कि एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) मान्धाता चतुर्थ सीट से जिला पंचायत सदस्य पद भावी प्रत्याशी हैं और जनता के बीच जनसंपर्क करते हुए उनके बीच बने हुए हैं एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) क्षेत्र के विकास और युवा वर्ग के लिए कुछ विशेष और अच्छा काम करने की योजना लेकर जनता के बीच जा रहे हैं लगातार एडवोकेट अरुण सिंह (राजू) के प्रति जनता का विश्वास बढ रहा है और जमीनी स्तर पर मजबूती मिल रही है/
Tags
विविध समाचार