नगर पंचायत पनियरा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बड़ा गड़बड़झाला
महाराजगंज। नगर पंचायत पनियरा में प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में बड़ी गड़बड़ी करने का मामला सामने आया है। पंचायत की अधिशासी अभियंता कनुप्रिया शाही पर प्रति फाइल 5000 रुपए की रिश्वत लेने का आरोप लगा है। आधा दर्जन सभासदों और उनके प्रतिनिधियों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि अधिकारी आवास योजना में पैसे लेकर अपात्र लोगों को भी पात्र बना रही हैं। जो पैसे नहीं देते, उनकी फाइल खारिज कर दी जाती है।शिकायतकर्ता राजू पाल का कहना है कि विरोध करने पर अधिकारी ने उनके खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करवा दिया। कनुप्रिया शाही अन्य लोगों को भी धमकी दे रही हैं कि जो उनके सिस्टम में नहीं आएगा, उसे कोई लाभ नहीं मिलेगा। सभासदों ने कनुप्रिया शाही को बर्खास्त करने और मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग की है। शिकायती पत्र देने वालों में राजू पाल, संजय कुमार, रमजान, शर्मिला, अनीता, सुनीता, राधिका देवी, आशिया, राजेश, सुनील, रामानंद और अर्चना सिंह शामिल थे। इस मामले में जब अधिशासी अधिकारी कनुप्रिया शाही से पूछा गया तो उन्होंने सभी आरोपों को निराधार बताया।
Tags
विविध समाचार