अखबारों में बैंड परफॉर्मेंस की रिपोर्ट जारी होने से सामने आए लम्भुआ विधायक सीताराम वर्मा
सुल्तानपुर। अखबारों में बैड परफॉर्मेंस की रिपोर्ट जारी होने पर लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा सामने आए रखा अपना पक्ष। भाजपा विधायक सीताराम वर्मा जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत अध्यक्ष व सदर क्षेत्र से रह चुके हैं। बीते तीन वर्षों में भाजपा द्वारा लंभुआ में विकास कार्यों का पेश किया लेखा-जोखा। सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक पंडित रामचंद्र मिश्र, जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, ब्लॉक प्रमुख कुंवर बहादुर सिंह समेत आधा दर्जन नेताओं के साथ की प्रेस वार्ता मे पत्रकारों के तीखे सवालों का बड़े ही आत्मविश्वास से सीताराम वर्मा ने दिया जवाब। विधायक ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि शिवगढ़ थाना, जनवारी नाथ मंदिर सौंदर्यीकरण, 56 हाई मास्ट लाईट 38 महापुरुषों के नाम का द्वार 642 सोलर लाइट 7 ओपन जिम बार एसोसिएशन भवन का निर्माण लगभग 452 किलोमीटर सड़क का नवीनीकरण 15385 नए विद्युत कनेक्शन, तीन केंद्रो की क्षमता वृद्धि, जल जीवन मिशन योजना में अद्भुत प्रगति, 97हजार किसानों को 52 करोड़ की सम्मान निधि 11 हजार शौचालय की भारी भरकम योजनाओं कार्यकाल में काम किया गया।
Tags
विविध समाचार