श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा में हासिल की सफलता

Ads

विज्ञापन लगवायें

अपना विज्ञापन हमें भेजें व्हाट्सएप नं० 9415968722 पर

1 / 7

श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा में हासिल की सफलता
केएमबी संवाददाता
सुल्तानपुर। जनपद के बल्दीराय तहसील के कांपा गांव निवासी श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने ऑल इंडिया बार काउंसिल परीक्षा में प्रथम प्रयास में सफलता प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के मुख्य कैंपस से विधि की पढ़ाई पूरी की और कड़ी मेहनत के बल पर इस परीक्षा में सफलता हासिल की।श्रवण कुमार एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं।उनके पिता सहदेव विश्वकर्मा किसान हैं,जबकि छोटा भाई शिक्षा ग्रहण कर रहा है। अपनी सफलता का श्रेय मेहनत,परिवार के सहयोग और सतत प्रयासों को देते हुए उन्होंने कहा कि उनका अगला लक्ष्य सहायक अभियोजन अधिकारी बनना है।अपनी सफलता पर श्रवण कुमार ने कहा शिक्षा वो शेरनी का दूध है,जो पियेगा वही दहाड़ेगा।उन्होंने समाज में शिक्षा के महत्व को बताते हुए कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दिलाना बेहद जरूरी है,जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें।श्रवण कुमार की इस उपलब्धि पर परिवार,शिक्षक और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Ads

और नया पुराने

نموذج الاتصال